प्रतिनिधि, राजगीर. आध्यात्मिक शहर राजगीर में रामनवमी के पावन अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य और विराट शोभायात्रा का आयोजन सोमवार को किया गया. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए धार्मिक उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में नर- नारी और श्रद्धालुओं ने भाग लिया. जय श्रीराम के उद्घोष से राजगीर का कोना – कोना गुंजायमान हो गया. इस विराट शोभायात्रा में महामंडलेश्वर विवेक मुनि महाराज, महंत लक्ष्मण शरण, विधायक कौशल किशोर, आसा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल, डॉ प्रवीण सिंह, बिपिन झा, अजय कुमार गुप्ता, कविता कुमारी, मंजू देवी, अनीता कुमारी गुप्ता, राजकुमार दांगी, डॉ छोटेलाल राजवंशी, सावो देवी, गोपाल भदानी, रमेश कुमार पान, विकास उपाध्याय, महेन्द्र गुप्ता एवं अन्य प्रमुख लोग शामिल हुये। शोभायात्रा की शुरुआत शहर के निचली बाजार स्थित प्राचीन महावीर स्थान मंदिर से हुई. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता, हनुमान और राजा दशरथ की भव्य झांकियों का दर्शन किया। संपूर्ण राजगीर और राजगीर की सड़कें रंग-बिरंगे ध्वजों, फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. गाजे-बाजे, भक्ति गीतों और पारंपरिक नृत्य से महिलाओं ने शोभायात्रा में उल्लास के वातावरण को दुगुना कर दिया. युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे सभी श्रीराम के भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे. यह शोभायात्रा निचली बाजार के प्राचीन महावीर स्थान से निकल कर निचली बाजार, मेन बाजार, काॅलेज रोड, धर्मशाला रोड, पटेल चौक, बस स्टैंड, छबिलापुर रोड, दशरथ किला एवं अन्य धर्म पीठों तक गया. झांकियों में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों आदि को अत्यंत सुंदरता से प्रस्तुत किया गया. इसके अलावे स्थानीय रामभक्त मंडलियों ने भजन-कीर्तन और रामधुन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस विशाल आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. शहर में जगह-जगह पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो. प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों से रामनवमी जुलूस की निगरानी की गई. सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। ताकि शोभायात्रा में शामिल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. यातायात डीएसपी, सीओ अनुज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, ईयो अजीत कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष रमन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी जुलूस के साथ चल रहे थे. राजगीर अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस के अलावे जिला पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को जगह -जगह तैनात किया गया था. इनर व्हील क्लब ऑफ राजगीर सहित शहरवासियों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत फल, जल, शरबत आदि का वितरण किया. पूरे राजगीर में रामनवमी का उत्सव धर्म, आस्था और एकता का प्रतीक बन गया. यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करने वाला रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। राजगीर की श्रीरामनवमी शोभायात्रा एक बार फिर सिद्ध किया कि बिहार की सांस्कृतिक परंपरा में त्योहार केवल रीति-रिवाज नहीं, बल्कि जन-जन को जोड़ने का माध्यम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

