हिलसा. बिहार अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार की संध्या में हिलसा के पटेल नगर बस स्टैंड में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान मंच से संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों-मजदूरों के सम्मान और महिलाओं की सुरक्षा की लड़ाई बताया. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है. तेजस्वी यादव ने कहा, ””””2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश””””, अब बिहार को बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को शिथिल कर दिया है. हालात यह है कि बिहार में एक तरफ जहां बेरोजगारी काफी बढ़ी हुई है तो हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों की संख्या बढ़ रही है. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा तो पढ़ाई, दवाई, कमाई की मुकम्मल व्यवस्था करूंगा, भारी पैमाने पर बिहार में उद्योग धंधे लगाये जायेंगे. बिहार का कोई भी बेरोजगार बाहर नहीं जायेगा, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है और झूठी सरकार बताया है. इस दौरान हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव मौजूद थे.
तेजस्वी यादव का जगह जगह पर स्वागत : हिलसा. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत नालंदा से किया है. इस्लामपुर में मंच पर से संबोधन करने के बाद इस्लामपुर मुख्य मार्ग होते हुए एकंगरसराय हिलसा डियावां फतुहा होते हुए पटना को लौटने के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर अपने-अपने तरीके से भव्य स्वागत करने का काम किया है. राजद नेता महेश यादव के नेतृत्व में रक्सा के पास, युवा राजद के जिला अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में रूचनपुरा गांव के छह जेसीबी मशीन से फूल बरसाये गये, मानपुर गांव के पास रामजी यादव के नेतृत्व में हाथी घोड़ा के साथ, मई गैस गोदाम के पास बीआईपी पाटी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद बिंद,हिलसा के पटेल नगर में राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव स्टेज बनाकर महा गठबंधन के नेताओं के साथ स्वागत किया गया,जहा स्टेज पर महागठबंधन के नेता भाषण देते हुए नजर आए, एमएलसी मुन्नी रजक भी नजर आयी, डियावां चौराहा पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद के नेतृत्व में इसके अलावा हिलसा राजद के नगर अध्यक्ष मोहम्मद परवेज के अगुआई में एकंगरसराय, मीना बाजार, हिलसा डियावां मुख्य मार्ग पर बाइक जुलूस भी आगमन को लेकर निकाला गया. इसके अलावा जगह-जगह पर अपने-अपने तरीके से महागठबंधन के लोग तेजस्वी यादव की स्वागत में दिखायी दिये. बिहार अधिकार यात्रा के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का इस्लामपुर एकंगरसराय हिलसा डियावां मार्ग पर पोस्ट और बैनर से फटा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

