9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में सैकड़ों फरियादियों की सुनी समस्याएं

जिले के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी शुक्रवार को जनता दरबार में इस्लामपुर थाना पहुंचे. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने इस्लामपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में एक-एक कर सैकड़ों फरियादियों की समस्याए सुनी

इस्लामपुर. जिले के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी शुक्रवार को जनता दरबार में इस्लामपुर थाना पहुंचे. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने इस्लामपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में एक-एक कर सैकड़ों फरियादियों की समस्याए सुनी और जांचोपरांत निष्पादन का भरोसा दिलाया. जनता दरवार में कुल बत्तीस आवेदन देकर अपनी समस्याओं के निदान के लिए रु – ब – रु हुए. फरियादियो की समस्याओं में मुख्य रूप से जमीनी विवाद, घरेलू बंटवारा, दबंगों के द्वारा सामूहिक रूप से मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी करने सहित अन्य कई मामले शामिल हैं. स्थानीय नगर के माली टोला निवासी श्रवण मालाकार एवं मुन्ना केशरी ने भाई से बटवारा नहीं होने पर आपस मे मारपीट से जीवन – मरण की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मोतवल्ली हसन इमाम ने वफ्फ की जमीन पर बने कॉमर्शियल मार्केट में तीन किराएदार द्वारा किराया नहीं देने पर किराया दिलाने की बात कही. बुढा नगर में शिवनन्दन मिस्त्री को असामाजिक तत्वों ने सामूहिक रूप से संगठित होकर होकर मारपीट कर जख्मी कर देने, जमीन पर कब्जा दिलाने का मामला छाया रहा. जनता दरवार में सबसे अधिक जमीनी विवाद की समस्या छाया रहा. एक प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक सोनी ने कहा कि पुलिस जनता के प्रति पहले से अधिक जवाबदेह हुई है, और उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है. जनता दरवार के बाद पुलिस अधीक्षक सोनी ने इस्लामपुर पुलिस अंचल अर्थात पुलिस निरीक्षक कार्यालय का पर्यवेक्षक किया. पुलिस अधीक्षक ने पर्यवेक्षण के बाद विधि व्यवस्था संधारण, मुकदमों का निष्पादन, आम जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा का विश्वास होना, अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषी बचे नहीं, निर्दोष फॅसे नही, अमन – चैन, शांतिप्रिय लोगों मे पुलिस की कार्यशैली पारदर्शी होना चाहिए. जनता दरवार में हिलसा – 2, इस्लामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, खोदागंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत, अपर थानाध्यक्ष रामपाल, पु.अ.नि. काजल कुमारी, पूजा कुमारी, अरुण कुमार, शिवकुमार सिंह, संतोष पासवान, रंजीत सिंह, अरुण कुमार राय सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे. इससे पूर्व थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक सोनी के पहुँचते ही सम्मान में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel