राजगीर. 27 अगस्त से राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंटरनेशनल हाॅकी स्टेडियम में होने वाले पुरुष हाॅकी विश्व कप की तैयारी नालंदा जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किया गया है. इस बावत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभागार में डीएम कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारी और समीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक गुरुवार को किया गया. राजगीर में पहली बार आयोजित पुरुष विश्व कप को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए डीएम द्वारा अलग अलग कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के संयोजक के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध पूर्ण किया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के लिए व्यापक और ऐतिहासिक तैयारियां की जानी है. अतिथियों, कोच और खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ख्याल सभी कोषांगों के पदाधिकारी रखेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि विश्व कप के दौरान आयोजन स्थल पर और शहर में साफ-सफाई तथा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था वैश्विक मानकों के आधार पर सुनिश्चित किया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद राजगीर को सौंपी गयी है. इसके अलावे विधि-व्यवस्था, आवासन, शौचालय, गंगा पेयजल, हेल्प डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार, , परिवहन, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, ड्रोन से दवा का छिड़काव, फूड पार्क, नियंत्रण कक्ष, पहचान पत्र, आमंत्रण पत्र, उद्घाटन और समापन समारोह की सभी तैयारियों को लेकर डीएम द्वारा नोडल पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया. आयोजन को यादगार बनाने के लिए रणनीतियां भी बनाई गयी है. डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि खिलाड़ियों की चिकित्सा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट की व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करायें. सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण हर समय सक्रिय एवं तैयार अवस्था उन्हें रखने का आदेश दिया गया है. इस अवसर पर राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अबाधित बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. डीएम ने कहा कि बारिश के मौसम में विद्युत आपूर्ति के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे, इसकी पूरी व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व कप के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उच्च कोटि की रहेगी. प्रमुख स्थलों पर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति बड़े पैमाने पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भीड़, यातायात, सुरक्षा आदि की मानिटरिंग की जायेगी. अनेकों वॉच टावर बनाये जायेंगे. बाउंड्री वॉल की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे, कम्युनिकेशन प्लान, ट्रैफिक डायवर्जन, मोबाइल पेट्रोलिंग, खिलाड़ियों की सुरक्षा, महिलाओं की विशेष सुरक्षा, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, प्रवेश व निकास द्वारों पर सुरक्षा तथा शहर में आवारा पशुओं पर नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता से सुव्यवस्थित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ता भी आयोजन स्थल पर चौबिसो घंटे तैनात रहेंगे. बैठक बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा हॉकी स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संबंधित नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, एडीएम मनीष शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, विद्युत कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

