बिहारशरीफ. सिलाव प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बिन्डी डीह सिलाव के संगीत शिक्षक प्रवीण पासवान को शिक्षक दिवस- 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय ””””””””बेस्ट टीचर अवार्ड”””””””” से नवाजा गया है. वे विद्यालय में विगत डेढ़ वर्षो से संगीत शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनके कार्यकाल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 में शानदार प्रस्तुति देते हुए समूह गान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कला उत्सव 2024 में भी समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. विद्यालय के बच्चों की सफलता का सारा श्रेय विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रवीण पासवान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार को जाता है. अपने विद्यालय के शिक्षक को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक प्रवीण पासवान को बधाई दी .उन्होंने कहा कि इनके अथक प्रयास से विद्यालय के छात्र-छात्राएं संगीत के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. प्रवीण कुमार एक अनुशासन प्रिय तथा परिश्रमी शिक्षक हैं. इसी लिए काफी कम समय में इन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है. विद्यालय के शिक्षक को जिला स्तरीय ””””””””बेस्ट टीचर अवार्ड”””””””” मिलने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में भी भारी खुशी देखी जा रही है. विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भी शिक्षक प्रवीण पासवान को शुभकामनाएं दी जा रही ही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

