शेखपुरा. दोपहर के बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश के झोंके ने सड़क से लेकर खेत खलिहान तक पानी-पानी कर दिया. तेज हवा और काले बादल के साथ ही अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे जो लोग जहां थे, वहीं ठहर गए. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बारिश दर्ज किया गया. थोड़ी देर के बाद बारिश का जोर थम गया. लेकिन इस दौरान तापमान में लगभग तीन डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट आने के साथ मौसम काफी सुहावना हो गया. बारिश से किसानों के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई. आगामी खरीफ यानी शारदीय फसल मौसम की शुरुआत को लेकर अब किसान धान के बिचड़े और मक्का, अरहर लगाने के काम शुरू करने को लेकर खेतों की जुताई आराम से कर सकेंगे. बारिश के दौरान लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के कारण जिले की बिजली व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. बिजली की तार टूट जाने के कारण काफी देर के बाद बिजली व्यवस्था बहाल की जा सकी. कई स्थानों पर शादी विवाह के आयोजन के लिए लगे टेंट शामियाना आदि के क्षति पहुंचने का भी समाचार है. इस दौरान जिले के किसी कोने से किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. तेज हवा के साथ बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से देखा जा रहा है. लेकिन बुधवार को हवा और बारिश गिरफ्तार दोनों ही कुछ तेज रही. जहां जिले का न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बारिश के बाद अधिकतम तापमान नीचे आते हुए 35.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के पूर्व हवा के कम दबाव के कारण यह बारिश देखने को मिली. आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आगामी तीन-चार दिनों तक तापमान में कुछ-कुछ वृद्धि का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा इस प्रकार के अचानक तेज हवा के साथ बारिश के दौरान लोगों को सावधान रहने का परामर्श भी जारी कर रखा है. इस दौरान लोगों को खुले में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है