15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखोपुरसराय में 36 घंटे से बिजली गुल

तीन दिन पहले आयी तेज आंधी-तूफान और ठनका के बाद शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. पिछले 36 घंटों से लगातार बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.

शेखोपुरसराय. तीन दिन पहले आयी तेज आंधी-तूफान और ठनका के बाद शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. पिछले 36 घंटों से लगातार बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. नल-जल योजना के तहत चल रहे सरकारी जल आपूर्ति केंद्रों के साथ-साथ निजी बोरिंग भी बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.बिजली नहीं रहने के कारण घर की महिलाएं, खासकर बहु-बेटियां ज्यादा परेशान हैं. पानी नहीं मिल पाने के कारण जरूरी घरेलू कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं. मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण लोगों को फोन के जरिए बातचीत सहित अन्य आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहा है.बिजली विभाग के जे.ई. नेशर अहमद ने बताया कि तेज आंधी के कारण क्षेत्र में दर्जनों बिजली पोल और हाई वोल्टेज तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई जगहों पर पेड़ पोल पर गिर गए हैं, जिससे लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. वहीं, क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग से जल्द समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel