बिंद. थाना क्षेत्र के बिंद बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में शराब की पार्टी करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी लोग दुकान बंद होने के बाद शराब की पार्टी कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों में लखीसराय थाना क्षेत्र के बड़हिया निवासी सतेंद्र कुमार का पुत्र विवेक कुमार, मार्कंडेय महतो का पुत्र राघवेंद्र कुमार, सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा निवासी किशोरी साव का पुत्र सतेंद्र कुमार वर्मा व दुकान मालिक बिंद गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र बीरेंद्र कुमार वर्मा के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बिंद बाजार में जिस ज्योति ज्वेलरी दुकान में दो बार चोरी की घटना हुई थी. उस दुकान में गुरुवार की रात्रि को खटपट व हो हल्ला हो रहा है. उसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुँचा और गेट खोलने को कहा गया. गेट खोलने पर तलाशी लेने पर पता चला कि दुकान मालिक सहित चार लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाई गई और ब्रेथ एनेलाइजर से जॉच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई. शुक्रवार को गिरफ्तार चारों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आश्चर्य का माहौल पैदा कर दिया है. दो बार चोरी का शिकार हो चुकी दुकान में इस तरह की गतिविधि से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

