बिहारशरीफ: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने गुरूवार को अपने गृह क्षेत्र में 80 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नीमगंज मुहल्ले में 13.98 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि भोसट्टा में एक और सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है. जिसका भी शिलान्यास किया गया. इसके अलावा, रहुई प्रखंड के पतासन गांव में रविदास टोले में सामुदायिक भवन और छठ घाट के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी. साथ ही साथ मोरातालाब परिसर को सौंदयाकरण के तहत छठ घाट और एक भव्य गेट बनाने का शिलान्यास किया. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आगामी रामनवमी के अवसर पर हिरण्य पर्वत पर 2.64 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. जिससे इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. मंत्री डा. सुनील कुमार ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य में वन क्षेत्र मात्र 7 प्रतिशत रह गया था, लेकिन एनडीए सरकार के दूरदर्शी प्रयासों से पिछले 20 वर्षों में इसे बढ़ाकर 15 प्रतिाश्त कर दिया गया है. आने वाले वर्षों में ””””””””हरित बिहार”””””””” को 17 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत हर रविवार, पर्यावरण के नाम अभियान की शुरुआत की गयी है. जिसमें जनता से अपील की गई है की वे हर रविवार अपने परिजनों के नाम पर एक पौधा लगायें और उसकी देखभाल करें. मंत्री ने लोकसभा में पारित वक्फ बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बिल न्याय और अधिकारों का प्रतीक बनेगा तथा वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग, शोषण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेगा. यह किसी धर्म विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका सभी को स्वागत करना चाहिये. मंत्री ने कहा कि विकास और पर्यावरण संतुलन के साथ आगे बढ़ना ही उनकी प्राथमिकता है, और वे अपने क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है