शेखपुरा. कुश्ती खेल के बिहार चैंपियन चंद्रभान पहलवान के द्वारा अरघौती धाम मंदिर में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. चंद्रभान पहलवान ने कहा की कुश्ती की परंपरा सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से लगातार व कुश्ती दंगल का आयोजन करते आ रहे हैं और वर्ष 2026 में 101 वां दंगल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. उन्होंने कहा की दंगल प्रतियोगिता अनुशासन और युवाओं को सामाजिक समरसता के प्रति प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है. इस मौके पर सूर्यगढ़ा से राजद प्रत्याशी प्रेमसागर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव, पहलवान लट्टू यादव सहित कई लोग मौजूद थे. अतिथियों ने कुश्ती के बिहार चैंपियन चंद्रभान पहलवान की कार्यों की सराहना करते हुए कहा की कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों को जीवंत रखने में इनका आम योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

