शेखपुरा.शेखपुरा के इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह व वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता गोलबंद हो चुकी है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए महागठबंधन की सरकार बननी जरूरी है और इस बार इसके लिए बिहार की जनता पूरी तरह गोलबंद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लालू जी की विचारधारा की ही देन है कि जिन लोगों को जमीन पर भी बैठने नहीं दिया जाता था वह आज कुर्सी पर बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा के बेटा को बिहार का डिप्टी सीएम भी घोषित किया गया जो कि बहुत बड़ी बात है .इससे पहले चुनावी सभा में पहुंचे मुकेश साहनी एवं वीआईपी के युवा प्रदेश नेता पप्पू चौहान का शेखपुरा से राजद प्रत्याशी विजय सम्राट एवं बरबीघा के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूल धारी सिंह सहित अन्य द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा. माई बहन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी .उन्होंने कहा कि मछुआरों को भी सहायता प्रदान की जाएगी. नदियों में साल में 3 महीना मछली मारने पर प्रतिबंध रहता है .वैसे में 3 महीना प्रत्येक मछुआरों को 5000 प्रति महीने की दर से सहायता प्रदान की जाएगी. सभी जाति एवं धर्म के लोगों को समान हिस्सेदारी इस सरकार में मिलेगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा यहां के गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा से विजय सम्राट एवं बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह को अपार मतों से जीत दिलाये जाने की अपील की. वहीं प्रदेश नेता पप्पू चौहान ने वीआईपी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महागठबंधन कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर अभियान चलाकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की जीत में अहम भागीदारी निभाने की अपील की.मौके पर शेखपुरा से राजद प्रत्याशी विजय सम्राट ने अपने संबोधन में कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शेखपुरा के विकास को लेकर निरंतर कदम उठाया और आगे भी कई बड़ी योजनाओं को शेखपुरा में उतारा जाएगा. जिससे शेखपुरा के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी. सरकार बनने पर तेजस्वी द्वारा शेखपुरा के घाट कुसुंभा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है, जिसका फायदा घाटकोसुम्भा के हजारों परिवारों को मिलेगा.वहीं बरबीघा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूल धारी सिंह ने भी वहां मौजूद लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा. मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचन यादव,संजय सिंह,सोनू साव,संजय गोप, हीरा साव, संतोष यादव,नागमणि यादव, चंद्रवली पासवान,पन्नू गोप, वीआईपी पार्टी के शशि चौहान, अशोक कुमार आजाद, दिनेश बिंद, कांग्रेस नेता आनंदी यादव, गंगा कुमार यादव ,भाकपा माले नेता विजय कुमार विजय सहित महागठबंधन के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

