10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण वातावरण में छठ, राम नौवमी व ईद मनाने को लेकर किया गया शांति समिति की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से आगामी ईद, चैती छठ, रामनवमी पर्व सहित अन्य पर्व को लेकर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को सिलाव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

सिलाव. अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से आगामी ईद, चैती छठ, रामनवमी पर्व सहित अन्य पर्व को लेकर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को सिलाव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आये भिन्न भिन्न समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने कहा की विधि व्यवस्था सुचारू रखने में आम नागरिकों का सामाजिक दायित्व बनता हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के जूलूस के आयोजन हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस में निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर ही आयोजन की अनुमति दी जायेगी. प्रत्येक आयोजन के लाइसेंस हेतु जुलुस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का 10 प्रतिशत लोगों को पहचान पत्र जमा करना होगा, जिसका सत्यापन भी कराया जायेगा. कोई भी जूलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है, वहीं इस बार बिना ध्वनि यंत्र का परमिशन लिए बैगर किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र का उपयोग पर पावंदी रहेगी. किसी भी तरह के शस्त्र का प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा, झंडा के बैगर किसी प्रकार का डंडा लेकर जुलुस में शामिल होने पर कानूनी कारवाई की जायेगी. किसी भी तरह के अश्लील/भड़काऊ गीत, संगीत एवं संवाद के उपयोग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी, कोई भी राजनीतिक दल से संबंधित चीजे इस दौरान वर्जित रहेगा. समिति के सदस्यों से भी एक एक कर उनके पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया. इसके बाद विधि व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी. एसडीओ ने कहा कि पर्व से पूर्व बाजारों में काफी भीड़ होती है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी निरंतर पेट्रोलिंग करते रहें. नगर निकाय में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. ईद के दिन प्रातः सात बजे से नमाज अदा की जाती है. इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रातः 5 बजे से ही अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. चैती छठ के अवसर पर सभी स्थानीय पदाधिकारियों को घाटों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी पुलिस पदाधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि रामनवमी की जुलूस को पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप समय पर निकाली जायेगी. नगर पंचायत सिलाव को निर्देश दिया कि जितने भी सीसीटीवी कैमरा शहर में है वह निर्वाध चालू हो, इसके लिए सभी कैमरे को जेनेरेटर लाइन से कनेक्ट कर लें, ताकि जुलूस के दौरान बिजली गुल होंने के बावजूद भी कैमरे की आंख खुली रहे. उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस निकाली जाएगी उसका पूरा समय वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया जायेगा. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षीया जय लक्ष्मी, आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार, अंचलाधिकारी आकाश दीप, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां, अभय शुक्ला, सरयू राम, विकास कुशवाहा, शैलेंद्र साव, रविंद्र उर्फ मन्टू, नितियान्नद सिलाव, गोपाल कुमार, सुनिल मुखिया, आदी सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel