बिहारशरीफ.
जिले के सभी प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित करने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं. शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन उत्सव के रूप में किया जायेगा. जिले में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 10 मार्च से आयोजित की गयी थी. सभी प्रारंभिक स्कूलों में यह परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित की गयी थी. इसके लिए जिला स्तर से परीक्षा का अनुश्रवण भी किया गया. सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराया गया है. परीक्षा संपन्न होने के बाद 20 से 26 मार्च तक बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सीआरसी में किया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी पूरी पारदर्शिता रखी गई है. किसी भी विद्यालय के शिक्षक को अपने ही विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए नहीं दी गयी है. इस परीक्षा में बच्चों को प्राप्त अंक की जगह ग्रेड प्रदान किया गया है. ””””ए”””” तथा ””””बी”””” ग्रेड के बच्चों को अच्छा तथा ””””सी””””, ””””डी”””””””” और ””””ई”””” ग्रेड के बच्चों को कमजोर छात्र माना जायेगा. अब शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक वितरित किया जायेगा. कमजोर बच्चों के अभिभावकों से इस संबंध में विचार विमर्श भी किया जायेगा. गोष्ठी में विद्यालयों में अन्य प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन उत्सवी रूप में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

