बिहारशरीफ. जिले में दो दिन से हुई हल्की फुहारों ने किसानों में नई उम्मीद जगा दी है. इस बूंदाबांदी से लगातार धूप से जली धान की फसल को काफी राहत मिली है. गुरुवार की सुबह से हुई इस हल्की बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी लौट आई है और मौसम भी ठंडा हुआ है. किसानों का कहना है कि फसल में फूल आने के इस वक्त में तेज बारिश नुकसानदायक होती, लेकिन यह हल्की बौछारें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं. इस बारिश से किसानों को इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद बंध गई है और उनके चेहरे एक बार फिर खिल उठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

