हिलसा (नालंदा).आगामी 28 जून से हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ के पार्षद के रिक्त पद के उपचुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आठवे दिन बुधवार को एक उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. एक ने नजारत से एनआर की रसीद कटवाया है. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि बुधवार तक 4 लोगों ने एनआर की रशीद कटवाया है जिसमें दो लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुका है. उन्होंने बताया कि 5 जून 2025 को अपराह्न 3 बजे तक उपचुनाव लड़ने की इच्छुक व्यक्ति नामांकन का प्रपत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 6 जून से 9 जून के बीच होनी है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जून है. 13 जून को अभ्यर्थियों का नाम एवं चुनाव चिन्ह की सूची प्रकाशित की जाएगी. 28 जून को पूर्वाहन सात बजे से अपराहन पांच बजे तक उपचुनाव का मतदान होगा. 30 जून को 8 बजे से मतगणना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है