राजगीर. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस लिया है. विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गयी हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता विपिन कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली से अबाधित आपूर्ति की जा रही है. बावजूद किसी भी प्रकार की कहीं कोई समस्या उत्पन्न होता है तो उसके समाधान की आपातकालीन व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिजली की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा और अबाधित आपूर्ति की जा रही है. अबाधित विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं और उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचाने हेतु विभाग ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किया है. लाभुक किसी भी विद्युत समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क कर सकेंगे. उन्हें यथाशीघ्र समाधान प्राप्त किया जा सकेगा. शिकायत मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर समस्या का निवारण करेगी. जारी किए गए नंबरों में कार्यपालक अभियंता विपिन कुमार (मो 7763814257), विद्युत एसडीओ राजेश कुमार, राजगीर (7763814263), विद्युत एसडीओ गौरव कुमार (7368808290), पवन कुमार, नालंदा (7763814258), नितेश कुमार प्रोजेक्ट ऑफिसर (7763818232) और मनीष एडीओ (7091596035) के नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिम्मेदार कर्मियों के संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि किसी भी समस्या होने पर सीधे संबंधित पदाधिकारी या विभागीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें. विभाग ने दावा किया है कि चुनाव के दौरान निरंतर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, ताकि मतदान कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

