8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा-बरबीघा दोनों विधानसभा सीटों से नौ–नौ उम्मीदवार मैदान में

विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की तिथि बीतने के बाद अब चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गये हैं.

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की तिथि बीतने के बाद अब चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गये हैं. इसमें शेखपुरा और बरबीघा दोनों ही विधानसभा सीटों से नौ–नौ उम्मीदवार शेष रह गये हैं. इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिया गया है. इनमें शेखपुरा विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक विजय सम्राट राजद से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, एनडीए गठबंधन की ओर से शेखपुरा से दो बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक को मैदान में उतरे हैं. इसके साथ जन सुराज पार्टी से राजेश कुमार, लोहिया जनता दल से सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार लोक चेतना पार्टी और आम आदमी पार्टी से उमेश कुमार सिंह सहित तीन निर्दलीय मैदान में हैं. इसी तरह का नजारा बरबीघा विधानसभा सीट का है. यहां कांग्रेस से त्रिशूलधारी सिंह, जदयू से पुष्पंजय कुमार, जन सुराज पार्टी से मुकेश कुमार सिंह, मुरारी कुमार बहुजन पार्टी से पवन कुमार पूर्ललर पार्टी और सिकंदर चौधरी राइट टू रिकॉल पार्टी से मैदान में हैं. इसके साथ ही यहां से जदयू के निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार टिकट कटने से बागी होकर चुनावी मैदान में डटे हैं. वहीं, पूर्व विधायक सतीश कुमार भी इस बार निर्दलीय चुनावी अखाड़े ने उतरे हैं,जबकि संजय कुमार प्रभात भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. बरबीघा में भी छह उम्मीदवार दलीय और तीन निर्दलीय चुनावी अखाड़े में है.

बरबीघा से एक ने लिया नाम वापस

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रौशन कुमार ने चुनाव मैदान से अपना नाम वापस कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता त्रिशूल धारी सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में कूदने वाले के पक्ष में नाम वापस किया है. जबकि, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के वैध नामांकन पत्र पाए जाने वाले सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. इस प्रकार जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से नौ और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना किस्मत आजमाने के लिए कूद गये हैं.

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार

विजय सम्राट (राजद)

रणधीर कुमार सोनी (जदयू)

राजेश कुमार (जनसुराज पार्टी)

सुनील कुमार (लोहिया जनता दल)

देवेंद्र कुमार (भारतीय लोक चेतना)

उमेश प्रसाद सिंह (आम आदमी पार्टी)

विजय कुमार (निर्दलीय)

वीरेंद्र पासवान(निर्दलीय)

कुंदन कुमार (निर्दलीय)

बरबीघा विधानसभा के उम्मीदवार

मुरारी कुमार (बहुजन समाज पार्टी)

पवन कुमार (पूर्ललर पार्टी)

त्रिशूलधारी सिंह (कांग्रेस)

डॉ कुमार पुष्पंय (जदयू)

मुकेश कुमार सिंह (जनसुराज पार्टी)

सिकंदर चौधरी (राइट टू रिकॉल पार्टी)

सतीश कुमार (निर्दलीय)

सुदर्शन कुमार (निर्दलीय)

संजय कुमार प्रभात(निर्दलीय)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel