शेखपुरा. एनडीए गठबंधन का शेखपुरा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन 16 सितंबर को शेखपुरा के इस्लामियां स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को शहर के तीनमुहानी मोड़ स्थित अशोका होटल में एनडीए घटक दलों की एक बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने किया. इस मौके पर जदयू के विधानसभा प्रभारी ब्रजराज चौहान के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुशवाहा उपस्थित थे. इस मौके पर सम्मेलन की सफलता को लेकर सभी दलों के नेताओं से उनकी राय ली गई. इस बैठक में एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए जादू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने बताया कि गठबंधन दल के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे के हाथ मिलाकर चलें. इस मौके पर जदयू नेता डॉ महेश कुमार,रेनू सिंह, आलोक मुखिया,सुनील कुमार चंद्रवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी के विजय पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विपिन चौरसिया, देवेंद्र कुशवाहा, देवन कुशवाहा सहित कई नेता गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

