8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रारूप में एक बूथ पर दो दर्जन से अधिक मृत लोगों के नाम शामिल

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप प्रकाशित होते ही बड़ी गड़बडी सामने आया है.

शेखपुरा. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप प्रकाशित होते ही बड़ी गड़बडी सामने आया है. शेखपुरा नगर परिषद के एक ही बूथ पर दो दर्जन मृतक को मतदाता प्रारूप के प्रकाशन ने नाम आ गया है. 10 साल पहले मृत नरेश तांती के नाम मतदाता सूची के प्रारूप में नाम आते ही उनके परिजन दंग है. मृतक नरेश तांती के पुत्र कारू तांती ने बताया की पुनरीक्षण कार्य के दौरान कोई बीएलओ से उनकी मुलाकता नही हुई. बड़ी बात यह है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित कोई आवेदन भी नही दिया गया. प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में करीब दो दर्जन से अधिक मृतकों के नाम इसमें शामिल है. इस शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा शहर के मतदान केंद्र संख्या 68, प्राथमिक विद्यालय बड़ी संगत पुलपर प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में करीब दो दर्जन ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में पाया गया है. जिनकी मृत्यु कई साल पहले ही हो चुकी है. फिर भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्शाया गया है. वार्ड पार्षद ने गड़बड़ी को लेकर उठाये सवाल : इन गड़बड़ियों को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद उमा कुमारी एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आनंदी यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेहद कम समय में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम सही तरीके से संभव नहीं था. कांगेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन कर रही थी. जिसमें समय बढ़ाने की मांग चुनाव आयोग द्वारा की जा रही थी. अब मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद यह गड़बड़ियां सामने आ रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मात्र एक बूथ पर ही इस तरह की बातें सामने आ गयी है. जिनमें दो दर्जन मृत लोगों के नाम सामने आये हैं. यह और बढ़ने की संभावना है. इन मृतकों का नाम मतदाता सूची के प्रारूप में है शामिल : प्राथमिक विद्यालय बड़ी संगत पुलपर, मतदान केंद्र संख्या 68 के प्रकाशित प्रारूप में नरेश तांती, रामानुज शर्मा, सरोज देवी, बंटी मंडल, सदानंद राम, यदु यादव, पुष्पा देवी, अनुसुइया देवी, श्याम मालाकार, गोपाल वर्णवाल, मुन्नी देवी वर्णवाल, तारा देवी, अम्बका देवी सहित अन्य शामिल हैं. इधर इस संबंध में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन नहीं है. मतदाता सूची के शुद्धीकरण को लेकर दावा आपत्ति का कार्य किया जा रहा है. मृत लोगों के नाम हटाने के लिए परिवार के सदस्यों को बीएलओ के पास आवेदन जमा करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel