36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नाबार्ड ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक, आर-सेटी, नूरसराय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया.

बिहारशरीफ़ नाबार्ड ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक, आर-सेटी, नूरसराय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया. इनमें तीन महिला उद्यमी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सीमा कुमारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज झा ने शिरकत की. नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अमृत बरनवाल ने बताया कि नाबार्ड का सृजन 43 वर्ष पूर्व ग्रामीण विकास के लिए किया गया था और नाबार्ड ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है. उन्होंने बताया कि ज़िले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिलाये गए हैं जिनमें चूड़ी निर्माण, डोरमेट, मच्छरदानी, डिटर्जेंट पाउडर आदि शामिल हैं. इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण देने और उन्हें राज्य भर में आयोजित मेलों और हाटों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्रीकान्त सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में विश्व भर में महिला दिवस का आयोजन किया जाता है, क्योंकि समाज समझ चुका है कि महिलाओं के बिना हम विकास के बारे में नहीं सोच सकते. पीएनबी के मंडल प्रमुख पंकज झा ने कहा कि महिलाओं के बिना हम समाज एवं देश के उत्थान की बात नहीं कर सकते. महिलायें आगे बढ़ेंगी तो देश का विकास होगा. बैंक सभी महिलाओं को रोजगार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव तत्पर है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सीमा ने नाबार्ड के महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत है. घर परिवार को देखते हुए उन्हें अपने ख़ान-पान पर भी ध्यान देने पर ज़ोर दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में किचन गार्डन अथवा पोषण वाटिका तैयार करने के लिए कहा, जिससे कि सालों भर परिवार को विभिन्न सब्जियां उपलब्ध हो सके और भरपूर पोषण प्राप्त हो सके. जिले की तीन उद्यमी महिलाओं को विशेष सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की तीन उद्यमी महिलाओं को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया. इन महिलाओं में माधोपुर किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की निदेशक अनिता देवी, आर-सेटी प्रशिक्षित जूट बैग उद्यमी नीतू देवी और पीएनबी सीएसपी संचालिका सिंधु कुमारी शामिल हैं. इन महिलाओं ने अपनी प्रगति की यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से साझा किया और बताया कि कैसे वे समाज में महिलाओं के लिए आदर्श के रूप में कार्य कर रही हैं और अन्य महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान मिशन हरियाली नूरसराय के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी महिलाओं से पेड़ लगाने का अनुरोध किया. साथ ही मिशन हरियाली की तरफ़ से सभी महिलाओं को नींबू के पौधे दिये गये. आर-सेटी के निदेशक राजीव वर्मा ने बताया कि आर-सेटी महिलाओं को विभिन्न विषयों पर तकनीकी प्रशिक्षण देता रहा है और अनुरोध किया कि समूह में महिलाएं गतिविधि का चयन कर यहां प्रशिक्षण का लाभ लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें