19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम आज से

बिहारशरीफ : कोरोना वायरस के संभावित खतरों से बचाव के लिए विगत 14 मार्च से बंद पड़े स्कूलों के छात्र – छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अच्छी पहल की गयी है. सोमवार से ही नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए टीवी पर 55 मिनट का शैक्षणिक क्लास का आयोजन किया जायेगा. […]

बिहारशरीफ : कोरोना वायरस के संभावित खतरों से बचाव के लिए विगत 14 मार्च से बंद पड़े स्कूलों के छात्र – छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अच्छी पहल की गयी है. सोमवार से ही नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए टीवी पर 55 मिनट का शैक्षणिक क्लास का आयोजन किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शैक्षणिक कार्यक्रम को देखने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है.

निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने की जवाबदेही सौंपी गयी है. इसके लिए माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को बच्चों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की जानकारी मोबाइल, एसएमएस अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से देंगे. प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थी डीडी बिहार चैनल पर 11:05 पूर्वाह्न से 12:00 बजे दोपहर तक संचालित होने वाले इस कार्यक्रम को अवश्य देखें. इसके लिए प्रधानाध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी मोबाइल आदि के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा. राखी बच्चों को कार्यक्रम देखने में सहयोग करें.

कार्यक्रम का किया जायेगा अनुश्रवण :कार्यक्रम देखे जाने का विभाग द्वारा सतत अनुश्रवण भी किया जायेगा. प्रत्येक शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यालय को कार्यक्रम देखे जाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या जिले द्वारा प्रखंडवार तथा विद्यालय बार भेजी जायेगी. इसके लिए जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का डाटाबेस भी बनाया जा रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभाग का मानना है कि लगभग एक महीने से विद्यार्थी घरों में बैठे हुए हैं तथा नए सत्र की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में उन्हें कुछ न कुछ पठन सामग्री उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि बच्चों का पढ़ाई में मन लगा रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel