सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधुपुर गांव के निवासी मंतोस चौधरी के 14 बर्षीय पुत्र राजा हुआ लापता, परिजन पहुंच कर बेटे को लापता होने का थाने में दिया आवेदन, लापता युवक के पिता मंतोस चौधरी ने बताया की मेरा पुत्र राजा 14 बर्षीय घर गंधुपुर से सिलाव बाजार अंडा लाने के लिए रविवार को सुबह दस बजे निकला था,मगर सोमवार तक घर नहीं आया, हमलोग सभी परिवार के यहाँ पता किये, मगर कही कोई पता नहीं चल रहा है, हम सभी परिवार सोमवार को सिलाव थाने में अपने बेटे को लापता होने का आवेदन लिखाने आये है,उन्होंने कहा कि हम सभी परिवार प्रशासन से गुहार लगते हैं की मेरे बेटे को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जायेगे, इस संबंध में थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने कहा की आवेदन दिया है, प्रशासन अपने स्तर से खोज बिन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

