हिलसा. नालंदा पुलिस के द्वारा अवैध शराब व हथियार तस्कर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चिकसौरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के चिकसौरा बाजार में पुलिस ने छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां से अर्धनिर्मित हथियार व भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद करने के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. नालंदा पुलिस को गुप्त सूचना मिली रही थी कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है तथा हथियार की सफलाई की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना के आलोक में नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हिलसा प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. शुक्रवार की देर शाम को पुलिस टीम के द्वारा चिकसौरा बाजार निवासी शंकर विश्वकर्मा के मकान में जब छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के डीएसपी कार्यालय कक्ष में प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी, जिसमे फैक्ट्री से देसी पिस्तौल का अर्ध निर्मित बॉडी 4 पीस, देसी पिस्तौल का अर्ध निर्मित 4 पीस बैरल, एक लोहे एवं लकड़ी का बना देशी कट्टा, जिसके लकड़ी पर लाल पेन्ट किया हुआ, एक देशी पिस्तौल जिसके बाद पर काला रंग का फाइबर लगा हुआ, 11 पीस रेती छोटा बड़ा,3 पीस पिस्तौल का ट्रिगर, तीन पीस ट्रिगर कुल, एक पीस लोहे का बेस मशीन, दो पीस लोहे का ड्रिल मशीन, तीन पीस लोहे काटने वाला आरी, जिसमें लकड़ी की मुट्ठी लगा हुआ, एक पीस ग्रेनेडर मशीन लोहे का, एक पीस लोहे का गुणा काटने वाला हैंडल मशीन, लोहे एवं स्टील का बना देशी कट्टा जैसा तीन पीस जिस पर दो पर काला प्लास्टिक टेप लगा हुआ, 5 पीस लोहे का छोटा बड़ा रिन्च, लोहे का बैरल के नीचे लगने वाला हेड ग्रिप, चार पीस गोला रेती, छोटा एवं बड़ा, चार पीस लोहे का पेड़की, तीन पीस देसी पिस्तौल का अर्ध निर्मित ट्रिगर,6 पीस ड्रिल बिट लोहे का एक पीस बड़ा एवं पांच पीस छोटा,दो टाई पिन, एक कारतूस जिस पर पेंदे पर 8 एमएमकेएफ लिखा हुआ, एक मिसफायर खोखा, जिसके पेंदे पर एमएमकेएफ लिखा हुआ, एक मिस फायर गोली आदि हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किए गए. मौके पर से धंधेबाज चिकसौरा बाजार के स्वर्गीय राजू विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है.इस छापामारी दल अंचल निरीक्षक चंद्रभानु, थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सुबोध राणा,विजय कुमार,दिलीप कुमार,राजकुमार,मनोज कुमार शामिल थे. प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मिनिगन फैक्ट्री का संचालन करने बाले मुख्य धंधेबाज शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

