चंडी. बेलधन्ना हाई स्कूल में जदयू के पंचायत स्तरीय कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि हरनौत विधानसभा में विद्युत का जाल बिछाया गया. चंडी के सिरनावां गांव में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया गया. लोगों को लगातार विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए एक अरब बतीस करोड़ की लागत से पॉवर सब ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों तक विद्युत पहुंचाया जा रहा है. गांव टोलों तक सड़को का जाल बिछाया गया है। मुख्यमंत्री की उपलब्धियाँ तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। वही महिलाओं को 35% आरक्षण की भी बात कही गई। वहीं कई सरकारी योजना जो मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है उससे कहीं ना कहीं सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। जिला अध्यक्ष मो0 अरशद , जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लक्ष्य तय हुआ कि 2025 में 225 सीट जीताकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है। नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विकास कार्यों को पंचायत के विभिन्न वार्डों एवं समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक घर-घर प्रचार प्रसार करने तथा उससे लाभ दिलाने की बात कही। वही गांव में छोटी-मोटी समस्याएं हैं उसका भी निराकरण करना है बूथ कमेटी को मजबूत करना है। मौके पर हरनौत विधान सभा प्रभारी गणेश कानू, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, पप्पू सिंह, राजो यादव, सुधीर यादव, राकेश सिंह, रमेश सिंह, मोहर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है