बिहारशरीफ.
जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में महिला अध्यक्ष रीना देवी के अध्यक्षता में एकंगरसराय प्रखंड के तीन गांव क्रमशः रक्शा, मन्दाहा एवं फिरोजा में महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम का नाम महिला अध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस चली गांव की ओर रखा गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पर्यवेक्षक रूपाली यादव राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही. पर्यवेक्षक रूपाली यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने शुरुआती दौर से ही महिलाओं का सम्मान करते आई है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो देश और महिलाओं के लिए सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर लोकसभा में आकर महिला विधेयक एवं खाद्य विधेयक के लिए उपस्थित रहीं थी. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस का यह नारा है, कांग्रेस का है यह सपना स्वस्थ हो माताएं बहनें तो खुशहाल हो परिवार अपना. उन्होंने कहा की बिहार की महिलाएं जिस तरह से कुशल गृहिणी है ठीक उनकी संतान बेटियां भी उनसे ज्यादा मेहनत कर शिक्षा एवं कार्य के क्षेत्र में अग्रणी है. जिला अध्यक्ष रीना देवी ने कहा कि मैं नालंदा की महिलाओं को भली-भांति जानती हूं नीतीश कुमार और भाजपा ने सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम किया है. नीतीश कुमार शराबबंदी का ढकोसला कर गरीब महिलाओं एवं गरीबों के घर में और अधिक सेंध लगा रहे हैं. 2005 की शराब नीति भी नीतीश कुमार की ही देन थी जिन्होंने जिला प्रखंड तो छोड़ दीजिए पंचायत एवं ग्राम स्तर तक शराब की दुकानदारी का ठेका देकर पूरे राज्य के लोगों को शराबी बनाया. अचानक से शराबबंदी का प्रेम उनके मन में इसलिए आया की महिलाओं का वोट उन्हें मिलेगा लेकिन आप सभी महिला इस बात को समझ लीजिए कि हमारे पतियों को हमारे बेटों को हमारे परिवार के सदस्यों को जिस तरह से नीतीश कुमार ने 2005 से लेकर 15 तक शराब का लत लगाकर शराबी बनाकर छोड़ दिया. उनसे एकाएक शराब कैसे छूटता और इन्हीं के लोग आज इस शराब को खुलेआम महंगे दामों में पूरे राज्य में बेचने का कार्य कर रहे हैं. इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं यहां तक की न्यायालय ने भी इस बात को स्वीकार किया है की बिहार में शराबबंदी एक ढकोसला है पूरे राज्य में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. अगर ऐसा नहीं है तो शराब पीने वाले और बेचने वाले इतने लोग कैसे पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस का साथ दीजिए कांग्रेस को मजबूत कीजिए और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार को लाकर अपने आप को सुरक्षित कीजिए. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक सागर पाटिल एवं हरनौत विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय सिंह भी रक्शा गांव में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

