10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखें शहरवासी : एसडीओ

स्थानीय थाना परिसर में ईद, छठ, चैती दुर्गापूजा और रामनवमी पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी.

राजगीर. स्थानीय थाना परिसर में ईद, छठ, चैती दुर्गापूजा और रामनवमी पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने किया. एसडीओ ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और सहयोग की अपील करते हुए सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाने का सुझाव दिया. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस- प्रशासन द्वारा सख्त नजर रखी जायेगी. एसडीओ द्वारा निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान निर्धारित मार्गों का सख्ती से पालन किया जायेगा. बिना अनुमति और लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाले जायेंगे. एक जुलूस में 200 व्यक्ति शामिल होंगे. उनमें से 20 व्यक्तियों को लाइसेंस के लिए आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य होगा. राजगीर में रामनवमी जुलूस सात अप्रैल को निकाला जायेगा. प्रशासन द्वारा जुलूस का समय एक बजे से निर्धारित किया गया है. छह बजे तक देवी स्थान में रामनवमी जुलूस का समापन होना है. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे या तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी प्रकार की अशांति होने पर लाइसेंस धारक के खिलाफ कार्रवाई होगी. संवेदनशील क्षेत्रों में और रामनवमी जुलूस मार्ग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों के मौके पर सुरक्षा चुस्त दुरुस्त रहेगा, छठ घाटों और रामनवमी जुलूस और ईदगाह स्थलों पर पुलिस की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने शहर में नगर परिषद द्वारा सरकारी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने पर चिंता व्यक्त किया गया. एसडीओ द्वारा नगर परिषद को इस अवसर पर विशेष साफ सफाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इस अवसर पर डीसीएलआर उपेंद्र सिंह, सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष रमन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गौरव, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, वार्ड पार्षद महेंद्र यादव, उप मुख्य पार्षद मुन्नी देवी, श्याम देव राजवंशी, नगर प्रबंधक सुजीत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सुधीर कुमार उपाध्याय, राजगीर- तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल, अनिता गहलौत, महफूज आलम, सुरेंद्र प्रसाद, मो इकबाल, मीरा कुमारी, साबो देवी एवं अन्य प्रमुख लोग बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel