13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sharif News : सदर अस्पताल के अत्याधुनिक पैथोलॉजी में लटका ताला

Bihar Sharif News : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच कराने वाले मरीजों के लिए परेशानी से जुड़ी खबर है.

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच कराने वाले मरीजों के लिए परेशानी से जुड़ी खबर है. दरअसल, इस अस्पताल में चल रहे पीपीटी मोड में अत्याधुनिक पैथोलॉजी सेंटर में बीते चार अप्रैल से ताला लटक गया है. अगर सीधे कहें तो इस सेंटर को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बंद करने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद से यहां पिछले चार दिनों से ताला लटका है. इस संबंध में अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मो. इमरान ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले दिशा निर्देश के अनुसार फिलहाल इस सेंटर को बंद करने का निर्देश सेंटर संचालक को दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सेंटर के अलावे यहां पहले से जो संचालित पैथोलॉजी सेंटर है, वह चालू है जहां प्रतिदिन मरीजों के ब्लड व यूरिन समेत कुल 45 प्रकार की जांच की जा रही है. हेल्थ मैनेजर मो. इमरान ने बताया कि बंद किये गये पीपीटी मोड में चलायी जा रहे पैथोलॉजी सेंटर में चालीस प्रकार की अतिरिक्त जांच किया जा रहा था. इधर, इस अत्याधुनिक पैथोलॉजी सेंटर के बंद हो जाने के कारण इससे लाभान्वित मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. नतीजतन ऐसे मरीजों को जांच के लिये सदर अस्पताल से बाहर का रूख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें निजी पैथोलॉजी सेंटर में दो से तीन गुणा तक जांच शुल्क भुगतान करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel