15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों के साथ लाखों की फर्जावाड़ा

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता अब साइबर ठगों के निशाने पर है.

अस्थावां. बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता अब साइबर ठगों के निशाने पर है. प्रखंड क्षेत्र के गिलानी गांव में आधार केवाईसी के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जिससे इलाके की सैकड़ों महिलाएं दहशत में हैं. इस योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को पहली किस्त के रूप में ₹10,000 की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है. इसके लिए लाभार्थियों को अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य किया गया था. इसी प्रक्रिया के दौरान कई महिलाएं बहादुरपुर मोड़ पर स्थित एक साइबर कैफे में आधार लिंक कराने पहुंचीं, जहां ठगी की यह घटना घटित हुई. अब तक 11 महिलाओं के खातों से निकाली गई लाखों की राशि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जीविका दीदियों के बैंक खातों से लाखों रुपये की अवैध निकासी की पुष्टि हो चुकी है. ठगी के शिकार हुए सुनीता देवी- 20,000, रूबी देवी – 29,000. सरोज देवी – 4,000. पूजा कुमारी – 9,000, नीरो देवी – 600, सुनीता देवी (दूसरी बार) – 10,000, 10,000, पूजा देवी – 4,000 शिकार महिला ने बताया की मनीष कुमार भैरोबीघा गांव का निवासी है जो कैफे चलाता हैं. और स्थानीय स्तर पर अपने ननिहाल में रहकर ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ आधार से जुड़ा कार्य भी करता है. आरोप है कि इसी कैफे के माध्यम से महिलाओं की निजी जानकारी जुटाकर उनके बैंक खातों से रकम उड़ा दी गई. सीसीएम पूजा कुमारी ने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 600 जीविका दीदी सक्रिय हैं, जिनमें से करीब 300 महिलाएं बहादुरपुर मोड़ स्थित इस कैफे में आधार लिंक कराने गई थीं. यह सभी महिलाएं 3 वीओ (विलेज ऑर्गेनाइजेशन) के अंतर्गत संचालित 42 समूहों से जुड़ी हुई हैं. थानाध्यक्ष ऋतु रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच प्रारंभ कर दी गई है और अन्य महिलाओं के साथ भी ठगी की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने सभी जीविका दीदियों को अपने बैंक खातों की जांच कर तत्काल संबंधित शाखा से संपर्क करने की सलाह दी है. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा मौखिक रूप से निकासी की शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही बैंक की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel