बिहारशरीफ. पावापुरी बाजार में शुक्रवार शाम गाय चराने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना में लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में शंभू सिंह और उनके पुत्र शिवम राज गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. शिवम राज ने सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र अनिल पाल और उनके तीन पुत्रों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, अनिल पाल के पुत्र कुंदन कुमार ने भी शंभू सिंह और शिवम राज के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल पाल और कुंदन कुमार को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. पावापुरी ओपी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

