अरियरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए 56 लाभुकों को 15 मार्च तक बैंक पासबुक जमा करने की अपील की गई है. सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2024 तक 56 लाभुकों का भुगतान उनके बैंक खाते नहीं रहने के कारण लंबित है. प्रत्येक लाभुक को 1400 रुपये प्राप्त करने के लिए 15 मार्च तक अपनी पासबुक जमा करनी होगी. इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं और सामुदायिक उत्प्रेरकों के माध्यम से सभी लाभुकों को सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रशव को लेकर भुगतान अब राज्य स्तरीय डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाएगा. इसलिए लाभुकों को जल्द से जल्द अपनी बैंक पासबुक जमा कर राशि प्राप्त करने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

