फाइनल में एकसारी को हराकर बना चैंपियन शेखपुरा. शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एकसारी गांव में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमुआरा स्पोर्ट्स क्लब ने मेज़बान वाईएमसी एकसारी की टीम को 2–0 से शिकस्त दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.फाइनल तक का सफर भी कम रोमांचक नहीं था. सेमीफाइनल में जमुआरा ने दमदार अंदाज़ में मनिंडा की टीम को सीधे सेटों में 2–0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि, एकसारी बी ने पथरैटा को हराकर खिताबी भिड़ंत तय की थी. निर्णायक मुकाबले में जमुआरा की रणनीति, अनुशासन और आक्रामक खेल के आगे एकसारी बी टीम पूरी तरह बेबस नज़र आई. टीम की अगुवाई कप्तान फर्रूख हुसैन और उपकप्तान अमजद हुसैन ने की, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित और प्रेरणादायक नेतृत्व का परिचय दिया. टूर्नामेंट के सितारे बने जमुआरा के खिलाड़ी मिसबाह हुसैन, जिन्हें बेहतरीन स्मैशिंग के लिए आयोजनकर्ताओं द्वारा “बेस्ट स्मैशर ” का अवॉर्ड दिया गया. जमुआरा की विजेता टीम में फर्रूख हुसैन, मिसबाह हुसैन, अमजद हुसैन, अदनान फैजी, काशिफ अहमद, समीर समेत कई युवा खिलाड़ी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से गांव का नाम रौशन किया. वहीं जमुआरा की टीम में कोच और समर्थक के रूप में शहबाज़ जमुआरवी, मोहम्मद रिज़वान और अब्बास हुसैन रहे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में वाईएमसी एकसारी के युवाओं की भूमिका सराहनीय रही. सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी और देर रात तक चलता रोमांच इस आयोजन को यादगार बना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

