25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना में उगाही की हुई जांच

हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने गुरुवार की शाम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उसके बाद प्रधानमंत्री आवास में नजायज राशि लेने की शिकायत की जांच करने हसनी पंचायत के गदनपुरा व खरजमा गांव पहुंचकर आवास सहायक कल्पना कुमारी द्वारा पीएम आवास में लाभुक से अवैध राशि लेने की जांच की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चंडी. हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने गुरुवार की शाम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उसके बाद प्रधानमंत्री आवास में नजायज राशि लेने की शिकायत की जांच करने हसनी पंचायत के गदनपुरा व खरजमा गांव पहुंचकर आवास सहायक कल्पना कुमारी द्वारा पीएम आवास में लाभुक से अवैध राशि लेने की जांच की. जांच के दौरान लाभुक और आवास सहायक के बीच जमकर फजीहत हुआ. पैसा लेन देन के मामले में जमकर विवाद हुआ. ख़रज़मा निवासी प्रभा देवी का कहना है कि आवास सहायक कल्पना कुमारी एवं सोनू कुमार घर पर आया और शुरुआती में दो हजार रुपये लिए और बोले किसी से नहीं बोलिएगा, जब मैं आवास सहायक कल्पना कुमारी से पूछी तो उन्होंने कही कि जैसे जैसे पैसा मिलेगी वैसे किस्त वाई किस्त पैसा देना पड़ेगा. पहला किस्त की राशि जब आई तो आवास सहायक और सोनू घर पर आया और बोला की चलिए पैसा चेक करना है और चंडी बाज़ार के एक साइबर कैफे में ले जाकर अंगूठा लगाकर 10 हजार रुपये निकाल लिया और मुझे बोला की आपका पैसा आ गया है जब मैं बैंक जाकर खाता में बैलेंस चेक कराई तो 10 हज़ार रुपये निकाल लिए गए थे. इस बारे में सोनू से पूछा तो वह बोला मैडम आवास सहायक से बात कर लीजिएगा. जब दूसरी किस्त की बारी आई तो मैडम बोली की 5 हज़ार दीजिएगा तो दूसरा किस्त मिलेगा तो बेटे को बोलकर मैडम के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 5 हज़ार रुपये भेज दिए तो दूसरी किस्त आई और तीसरी किस्त के लिए 10 हज़ार की मांग की जा रही है हिलसा एसडीओ को लाभुक खरजमा गांव निवासी प्रभा देवी द्वारा हसनी पंचायत के आवास सहायक कल्पना कुमारी पर अवैध राशि लेने का आवेदन देकर आरोप लगाया है. जिसकी जांच की गई है. और जांच के दौरान दूसरे लाभुक को पक्का मकान रहने के बाबजूद पीएम आवास देने का मामला भी सामने आया है सोनू का नाम एक चर्चित नाम पर पता नही सोनू कौन है- सोनू नाम पंचायत में बहुत चर्चित नाम है लेकिन किसी को पता नही है कि वह कौन है किस पद पर और किस हैसियत है पंचायत में काम कर रहा है लेकिन उसका नाम प्रखंड में लगातार काफी सुर्खियो में रहता है. अनुमंडल पदाधिकारी से मिला पंचायत समिति सदस्य- महकार के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार ने 15 वीं तथा षष्टम वित्त से काम करने के कई महीने बीत जाने के बाद भी भुगतान नही होने की शिकायत किया. वहीं उसने कहा कि 15 वीं तथा षष्टम में योजनाओं के नाम पर लूट मचा है. इस ममाले में बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहा की आवेदन पर जांच किया गया है जो भी कार्रवाई होगी बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel