13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ने मृतक की पुत्री को दिया बीमा क्लेम का राशि

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तकिया कलां शाखा के द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र के भट्ट बिगहा गांव निवासी शीला देवी की मृत्यु के पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत योजना का लाभ के रूप में उनकी पुत्री निशा कुमारी को कुल दो लाख रुपया का भुगतान किया गया

बिहारशरीफ. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तकिया कलां शाखा के द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र के भट्ट बिगहा गांव निवासी शीला देवी की मृत्यु के पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत योजना का लाभ के रूप में उनकी पुत्री निशा कुमारी को कुल दो लाख रुपया का भुगतान किया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक आशीष झा ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तकिया कलां शाखा की खाताधारक शीला देवी का निधन दिनांक 05 जनवरी 2025 को हो गया था. मृत्यु से पूर्व शीला देवी के द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तकिया कलां शाखा में 436 रूपये सलाना प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना पंजीकरण कराया गया था. मृत्यु के पश्चात मृतक के खाते में नामिनी के रूप में दर्ज उनकी पुत्री निशा कुमारी को दो लाख रुपये का भुगतान खाते में अंतरण के माध्यम से दिया गया. शाखा प्रबंधक आशीष झा ने बताया कि 18 से 50 साल उम्र के कोई भी व्यक्ति सालाना 436 रूपए का प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दो लाख का जीवन बीमा करा सकते है. साथ हीं 18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति 20 रुपए का सालाना प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का दुर्घटना बीमा भी करा सकता है जिसका लाभ दुर्घटना या घटना के बाद मिलेगा. मौके पर शाखा के कार्यालय सहायक संदीप कुमार शाखा की बीसीए नेहा कुमारी सहित अन्य खाताधारक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel