8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Biharsharif News : जिले की 231 पंचायतों में किसान रजिस्ट्री अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने हरनौत प्रखंड के डिहरी पंचायत भवन में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया.

बिहारशरीफ. जिले में चल रहे किसान रजिस्ट्री अभियान की स्थिति जानने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने हरनौत प्रखंड के डिहरी पंचायत भवन में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्था, पंजीकरण प्रक्रिया और किसानों की सहभागिता की समीक्षा की. गौरतलब है कि जिले में किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन छह जनवरी से नौ जनवरी तक किया जा रहा है. यह अभियान जिले की सभी 231 पंचायतों में एक साथ संचालित है. अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना है. किसान रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का अद्यतन और प्रमाणिक डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा. शिविर को सफल बनाने के लिए पंचायतों और गांवों में प्रचार वाहन रथ के माध्यम से किसानों को जानकारी दी जा रही है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलेभर में अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराएं. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel