13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के निर्देश

शहर के आरआईसीसी में सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी भारत सोनी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की.

प्रतिनिधि, राजगीर. शहर के आरआईसीसी में सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी भारत सोनी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. मतदान के सफल संचालन की जिम्मेदारी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने कहा कि नालंदा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होना है, इसलिए हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि निष्पक्षता प्रत्येक अधिकारी के आचरण में झलकनी चाहिए. निर्वाचन आयोग द्वारा हर मतदान केंद्र की सतत निगरानी की जा रही है. आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी से भोजन या सुविधा स्वीकार करना दंडनीय अपराध है. डीएम ने रिजर्व ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि मतदाता अपने मोबाइल को मतदान केंद्र के बाहर निर्धारित हैंगर में रखें. वीवीपैट मशीन को बल्ब की रोशनी और धूप से बचाने के निर्देश दिए गए. सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सक का संपर्क नंबर सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का पर्व है, इसे पूरी निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ सफल बनाना हम सबका दायित्व है.

— मतदान दिवस सुरक्षा चाक-चौबंद रखने का निर्देश : एसपी

— क्रिटिकल बूथों पर अलर्ट रहने निर्देश

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि चार नवंबर को प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद साइलेंस पीरियड में सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी गांवों के सुदूर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करेंगे. क्रिटिकल बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी है. एसपी ने कहा कि छोटी से छोटी घटना की सूचना भी तुरंत वरीय अधिकारियों को दी जाय. आम मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास बनाया जाय. उन्होंने अधिकारियों को सीआरपीएफ के संपर्क में रहने और उनके सहयोग से क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. मतदान के दिन चुनाव अभिकर्ताओं के पास मोबाइल न रहे, इस पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. मतदान समाप्ति बाद पोल्ड ईवीएम को वज्रगृह तक सुरक्षित एस्कॉर्ट करने और मार्ग में किसी भी भीड़ तंत्र को इकट्ठा न होने देने के निर्देश दिए गए हैं. संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगरानी रखने और स्थानीय थानाध्यक्ष से निरंतर संपर्क बनाए रखने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ,अपर समाहर्ता मनीष शर्मा ,सहायक समाहर्ता कृष्णा जोशी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , सहित संबंधित कोषांग पदाधिकारी , सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel