प्रतिनिधि, राजगीर. शहर के आरआईसीसी में सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी भारत सोनी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. मतदान के सफल संचालन की जिम्मेदारी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने कहा कि नालंदा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होना है, इसलिए हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि निष्पक्षता प्रत्येक अधिकारी के आचरण में झलकनी चाहिए. निर्वाचन आयोग द्वारा हर मतदान केंद्र की सतत निगरानी की जा रही है. आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी से भोजन या सुविधा स्वीकार करना दंडनीय अपराध है. डीएम ने रिजर्व ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि मतदाता अपने मोबाइल को मतदान केंद्र के बाहर निर्धारित हैंगर में रखें. वीवीपैट मशीन को बल्ब की रोशनी और धूप से बचाने के निर्देश दिए गए. सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सक का संपर्क नंबर सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का पर्व है, इसे पूरी निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ सफल बनाना हम सबका दायित्व है.
— मतदान दिवस सुरक्षा चाक-चौबंद रखने का निर्देश : एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

