बिहारशरीफ. गुरूवार की देर रात्रि में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा शहर मे स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ का भौतिक निरीक्षण किया गया़ नाला रोड मे चल रहे कार्य के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संवेदक और स्मार्ट सिटी के वरीय तकनीकी प्रबंधक को निदेश दिया गया कि आगामी त्योहार के मद्देनजर कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम मे बड़ी पहाड़ी रोड का कार्य लगभग 100 मीटर कार्य शेष पाया गया, जिसे अविलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

