राजगीर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा विकसित भारत युवा संसद 2026 का आयोजन 11 नवंबर से 21 दिसंबर तक होना है. नालंदा जिले में इस आयोजन की जिम्मेदारी राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर को दी गयी है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. राष्ट्रीय सेवा योजना के आदेशानुसार नालंदा में भारत युवा संसद का जिला नोडल केंद्र राजगीर कॉलेज को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए महाविद्यालय परिवार निष्ठा से कार्य करेगा. इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते हैं. डॉ. गुप्ता ने जिले के युवाओं से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें. यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार रखने और लोकतंत्र को नजदीक से समझने का अवसर देगा. राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कामना ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हो रहा है. प्रतिभागियों को “आपातकाल के 50 वर्ष : लोकतंत्र के लिए सीख” विषय पर हिंदी और अंग्रेजी में 3 मिनट का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिले से 10 श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन राज्य स्तरीय संसद के लिए किया जाएगा, जो आगे बिहार विधानसभा में आयोजित होगी. वहीं राज्य स्तर से चयनित तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो लोकसभा, नई दिल्ली में संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नालंदा जिले के सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों से 10 नवंबर 2025 तक My Bharat Portal के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

