हिलसा. थाना क्षेत्र के मनपुरवा गांव में संपत्ति विवाद को हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी में मनपुरवां गांव निवासी 40 वर्षीय मृत्युंजय कुमार एवं 35 वर्षीय पत्नी कुमार पत्नी पिंकी कुमारी है. जख्मी के परिजन ने बताया कि अपने ही भाई से ही संपति बंटवारा को लेकर रविवार की सुबह बोला – बोली करते हुए अचानक लाठी डंडा से मारपीट करने लगा. जिसमें पति पत्नी जख्मी हो गया. स्थानीय लोग की सहयोग इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना हिलसा थाना को दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है