राजगीर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नालंदा में हिंदी दिवस पखवाड़े का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने हिंदी में कार्य करने का संकल्प लिया. विद्यालय के प्राचार्य विवेक किशोर ने कहा कि हिंदी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं उसके प्रति सम्मान पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हिंदी को व्यापक प्रोत्साहन मिला था. महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने इसे जनता की भाषा मानकर इसके प्रसार का आह्वान किया. आज विज्ञापन, सिनेमा और शोध जैसे क्षेत्रों में हिंदी की प्रतिष्ठा बढ़ी है. इस अवसर पर शिक्षक ऋषिकेश कुमार ने हिंदी की महत्ता पर विचार रखा. कला शिक्षक अनंत कुमार ने हिंदी की आदिकाल से लेकर वर्तमान तक की विकास यात्रा और संभावनाओं पर प्रकाश डाला. वहीं छात्र-छात्राओं में फारिया रज़ा और श्रुति कुमारी ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. हिंदी पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने राजभाषा हिंदी की शपथ ली. राजभाषा हिंदी प्रभारी ज्योति, नेहा शर्मा और ऋषिकेश कुमार सहित सभी शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन न केवल हिंदी की गरिमा बढ़ाने का माध्यम बना है, बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति सम्मान की भावना को भी प्रबल किया. अंत में हेडमास्टर एवं मीडिया प्रभारी संजय कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

