हिलसा. शहर में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से आमजन परेशान हैं. अनुमंडल एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों के बावजूद वाहन चालकों और फुटपाथी दुकानदारों की मनमानी के कारण जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है. दोपहर होते ही मुख्य बाजार क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार थम जाती है और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलजा के संयुक्त नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जाम के प्रमुख कारण अतिक्रमण, अव्यवस्थित यातायात और ई-रिक्शा संचालन पर विस्तार से चर्चा किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने स्पष्ट कहा कि सड़क चलने के लिए होती है, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सड़क पर वाहन खड़े पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा शहर में चार स्थानों पर टेंपो एवं ई-रिक्शा पार्किंग के लिए वैध घोषित किया गया है. जिसमें रेलवे स्टेशन परिसर, बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के पास, पुल के पूर्व दिशा में, डीपीएस स्कूल से उतर दिशा एवं मई गांव के उत्तर दिशा बना न्यू बस स्टैंड किया गया है. वही शहर के अंदर बसों के ठहराव पर पूर्ण रोक लगाई गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलजा ने कहा कि जहां-तहां बस खड़ी करने एवं शहर में बनाए गए फुटपाथ और मुख्य सड़कों पर अतिक्रमणकारियों ने अस्थायी दुकानें सजाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. विशेष अभियान का नहीं दिखा असर गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैलजा के नेतृत्व में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें अवैध पार्किंग के खिलाफ जुर्माना व चेतावनी दी गई थी. हालांकि अभियान समाप्त होते ही फिर से वही स्थिति बन गई और अतिक्रमणकारियों ने दोबारा कब्जा जमा लिया. बैठक में बीडीओ अमर कुमार, सीओ मो. इकबाल अनवर ,थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

