बिहारशरीफ. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के परिसर में रविवार को साप्ताहिक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान कुल 183 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 39 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह जांच की गई. इस शिविर में डॉ. श्याम बिहारी, डॉ. विपिन कुमार वर्मा ( शिशु रोग विशेषज्ञ ), डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिंह ( फिजिशियन ), डॉ. देवेंद्र कुमार ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ), डॉ. रवि कुमार ( दंत रोग विशेषज्ञ ), डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथैरेपिस्ट) और डॉ. गौतम कुमार ( होम्योपैथिक चिकित्सक )ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. साथ ही जरूरतमंद मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराया गया. इस शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, दिलीप पासवान, तथा आजीवन सदस्य प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप, राकेश कुमार पंकज, प्रदीप कुमार सिंह, राजीव कुमार, डॉ. एस.एम. मुजफ्फर जमाल, रविंद्र कुमार व एएनएम मुस्कान कुमारी आदि ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

