जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह की वार्षिक आमदनी 9,29,297 रुपये है. जबकि उनकी पत्नी की आय 68,85,705 रुपये है. वह इस चुनाव मैदान में 4,87,120 रुपये हाथ में लेकर कूदे हैं. उनके पास राइफल और एक रिवाल्वर भी है. हालांकि शैक्षणिक योग्यता के नाम पर केवल साक्षर हैं. नामांकन के समय दाखिल किये गये विस्तृत ब्यौरा के अनुसार वे 34 लाख 79262 के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी 47 लाख 94837 रुपए की संपत्ति की मालकिन है. इनके पास 200 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी के अलावे स्टोन भी है. उनके नाम से नगर क्षेत्र बरबीघा और पैतृक गांव में पैतृक संपत्ति के साथ-साथ खरीद की गयी संपत्ति भी है.
जन सुराज के मुकेश सिंह की सालाना आमदनी 98 लाख से अधिक
जन सुराज पार्टी के टिकट पर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे है मुकेश कुमार सिंह की सालाना आमदनी 98 लाख 56400 है. यह 50000 रुपये हाथ में लेकर चुनाव में अपना किस्मत आजमाने उतरे हैं. उनके बैंक में 28 लाख 56469 जमा भी है. इसके अलावा विभिन्न बीमा आदि के रूप में लगभग 54 लाख रुपए का बचत भी उनके नाम से है. पुणे में कमर्शियल कॉपलेक्स के साथ ये कुल 5 करोड़ 27 लाख 16081 के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 28 लाख 540 रुपये का संपत्ति है.
निर्दलीय सुदर्शन कुमार के पास पांच हाइवा सहित चार पहिया और दो पहिया वाहन भीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

