14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरबीघा के जदयू उम्मीदवार पुष्पंजय 15 करोड़ की संपति के हैं मालिक

विधानसभा चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपनी आय को बताया है.

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपनी आय को बताया है. हलफनामे के अनुसार जदयू के टिकट पर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कुमार पुष्पंजय की सालाना आमदनी 4 करोड़ 67 लाख 44 हजार 730 रूपये है. जबकि उनकी पत्नी की सलाना आमदनी एक करोड़ 26 लाख 82 हजार 660 है. नामांकन पत्र के साथ जमा किये गये ब्यौरे के अनुसार कुमार पुष्पंजय 1,28,673 रुपया हाथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनके पास राइफल और रिवाल्वर के साथ-साथ दिल्ली के विभिन्न पॉश इलाकों के अलावा गुड़गांव, पटना सिटी, पाटलिपुत्र आदि क्षेत्रों के साथ-साथ पैतृक गांव में भी संपत्ति है. यह 15 करोड़ 15 लाख 4295 के मालिक होने की बात बतायी है. जबकि उनकी पत्नी 8 करोड़ 50 लाख 19597 रुपये की संपत्ति रखती हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह हथियारों के शौकिन राइफल के साथ रिवाल्वर भी है पास

जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह की वार्षिक आमदनी 9,29,297 रुपये है. जबकि उनकी पत्नी की आय 68,85,705 रुपये है. वह इस चुनाव मैदान में 4,87,120 रुपये हाथ में लेकर कूदे हैं. उनके पास राइफल और एक रिवाल्वर भी है. हालांकि शैक्षणिक योग्यता के नाम पर केवल साक्षर हैं. नामांकन के समय दाखिल किये गये विस्तृत ब्यौरा के अनुसार वे 34 लाख 79262 के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी 47 लाख 94837 रुपए की संपत्ति की मालकिन है. इनके पास 200 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी के अलावे स्टोन भी है. उनके नाम से नगर क्षेत्र बरबीघा और पैतृक गांव में पैतृक संपत्ति के साथ-साथ खरीद की गयी संपत्ति भी है.

जन सुराज के मुकेश सिंह की सालाना आमदनी 98 लाख से अधिक

जन सुराज पार्टी के टिकट पर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे है मुकेश कुमार सिंह की सालाना आमदनी 98 लाख 56400 है. यह 50000 रुपये हाथ में लेकर चुनाव में अपना किस्मत आजमाने उतरे हैं. उनके बैंक में 28 लाख 56469 जमा भी है. इसके अलावा विभिन्न बीमा आदि के रूप में लगभग 54 लाख रुपए का बचत भी उनके नाम से है. पुणे में कमर्शियल कॉपलेक्स के साथ ये कुल 5 करोड़ 27 लाख 16081 के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 28 लाख 540 रुपये का संपत्ति है.

निर्दलीय सुदर्शन कुमार के पास पांच हाइवा सहित चार पहिया और दो पहिया वाहन भी

बरबीघा के निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार 4:50 करोड रुपये संपत्ति के मालिक हैं. इनकी वार्षिक आमदनी लगभग 16 लाख रुपये है. यह पांच लाख रुपये हाथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके पास पांच हाइवा सहित विभिन्न प्रकार के चार पहिया और दो पहिया वाहन भी हैं. इनके पास 100 ग्राम के सोने के जेवरात हैं नामांकन पत्र के साथ दिये गये ब्यौरे के अनुसार इनके पास अपनी पैतृक संपत्ति के साथ-साथ है पेट्रोल पंप भी है. विधायक के पास कुछ देनदारियां भी हैं. जिसमें आवास निर्माण के लिए ऋण भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel