एकंगरसराय. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इस्लामपुर एवं हिलसा विधानसभा क्षेत्र के एकंगरसराय, गडेडिया बिगहा, खरजाम, मीना बाजार, समेत दर्जनों जगहों पर मंगलवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. तेजस्वी यादव इस्लामपुर से सड़क मार्ग से हिलसा में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जाने के क्रम में खरजाम गांव के समीप राजद युवा जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता तेजस्वी यादव का उत्साहवर्धन किया और कई जेसीबी से फूलों की बारिश किया गया. लालू-तेजस्वी जिंदाबाद, बिहार का सीएम कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो, 2025 में नीतीश को फिनिश करो के नारे लगाया गया. तेजस्वी यादव को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के मीना बाजार में पहुंचते ही पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. लालू-तेजस्वी जिंदाबाद, शक्ति सिंह यादव जिंदाबाद का खूब नारे लगाया. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लालू जी का बेटा हूँ, डरने वाला नही हूं, सत्ता बदल गई, लेकिन आपका बेटा -भाई का हौसला नही बदला है. सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे है. हमलोग सभी मिलकर नया बिहार बनाना है. नया सरकार बनाइये, सरकार को बदलिए. वहीं डियावा में सोनू यादव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने तेजस्वी यादव को भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता बिनोद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष धीर गोप, राजद के युवा नेता सोनू यादव, सुन्दर यादव, टुनटुन यादव, बिंदा यादव, सुरेश प्रसाद, अरविंद प्रसाद, किशोर कुमार, नवल यादव, संजय रविदास, कमलेश कुमार, सूरज यादव, सोनू यादव, गोरेलाल यादव, रणजीत यादव, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, कांग्रेस नेता शिशुपाल यादव, रामानंद प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, सरोज ठाकुर, कृष्ण प्रसाद, रवि अग्रवाल समेत हजारों महिलाये व पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

