13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर रवाना हुए जीपीएस से लैस वाहन

चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी वाहनों को रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए जीपीएस से लैस किया गया है.

चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी वाहनों को रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए जीपीएस से लैस किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कल 307 मतदान केंद्रों पर पहुंचने और उन क्षेत्रों में मतदान के दौरान लगातार गस्ती के लिए 217 वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है. इसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कुल 275 मतदान केद्न्र के लिय 191 छोटे बड़े वाहनों को भी जीपीएस से लैस कर दिया गया है. इन सभी वाहनों के आवाजाही की निगरानी जिला मुख्यालय स्थित बनाए गए नियंत्रण कक्ष से लगातार होता रहेगा. मतदान के दौरान अस्पताल एलर्ट मतदान के दिन जिले के सभी सरकारी अस्पताल जिला से लेकर गांव तक अलर्ट मोड में रखा गया है. वहां सभी केंद्र पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दवा के साथ तैनात करने का आदेश जारी कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सदर अस्पताल, सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि पर मतदान के दिन स्वास्थ्य सेवा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष में भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक-एक टीम को आपातकाल के लिए तैनात करने का आदेश जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष पर अग्नि सेवा की भी तैनाती की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel