बिहारशरीफ. शनिवार को नालंदा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंधी और तूफान में किसानों के फसलों की हुए नुकसान की जल्द मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की है. उन्होंने कहा कि जिले में आंधी और तूफान से काफी नुकसान हुआ है. वज्रपात से 23 लोगों की मृत्यु हुई है मृतक के परिजनों को सरकार जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक आंधी और बारिश मैं बिहार सरकार के व्यवस्था की पोल खोल दी है. बिहार शरीफ नगर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है इससे लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. सरकारी सिस्टम के आगे स्मार्ट सिटी नरक सिटी के रूप में तब्दील हो चुकी है. यूथ आईकॉन नेता तेजस्वी यादव ने नगर विकास मंत्री रहते हुए ड्रेनेज सिस्टम लागू किए थे जो की उनके सरकार से हटते ही अभी तक विफल साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है