शेखपुरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किये गये इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा परिणाम में साइंस और कॉमर्स में जिला टॉपर के रूप में लड़कियों का दबदबा रहा. वहीं आर्टस विषय में टॉपर के रूप में छात्रा और छात्र ने संयुक्त रूप से बाजी मारी. इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परिणाम जानने को पूरी तरह उत्सुक दिखे. इस दौरान साइंस और कॉमर्स विषय में छात्राओं ने जिला टॉपर के रूप में अपना परचम लहराया. साइंस विषय में छात्रा यानवी ने 468 अंक प्राप्त करते हुए जिला टॉपर का गौरव हासिल किया. यानवी बरबीघा के महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बबनबीघा की छात्रा है. जबकि द्वितीय स्थान पर चार छात्रों ने संयुक्त रूप से अपना स्थान कायम किया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चारों छात्रों पर नजर दौड़ाई जाए तो सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमी शेखोपुरसराय के छात्र समीर कुमार, अरियरी प्रखंड के नव उत्क्रमित हायर सेकेंडरी स्कूल चोढ़दरगाह के छात्र सत्यम कुमार और धीरज कुमार एवं इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा के छात्र मोहित कुमार ने संयुक्त रूप से 455 अंक लाते हुए द्वितीय स्थान पर रहे. जबकि हाइ स्कूल ससबहना की छात्रा प्रतिमा कुमारी ने 454 अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं कॉमर्स विषय में भी छात्रा ने ही जिला टॉपर के साथ-साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने का भी का गौरव हासिल किया. राजकीय मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय शेखपुरा की छात्रा मिस्टी रानी ने 566 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. जबकि सीएनबी कॉलेज हथियावां की छात्रा पल्लवी सिंह ने 437 अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान और हाई स्कूल बरबीघा की छात्रा शाहिबा खातून ने 430 अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया. हालांकि आर्ट्स विषय में छात्रा के साथ-साथ छात्र ने संयुक्त रूप से जिला टॉपर का गौरव हासिल किया. द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर छात्राओं का ही दबदबा कायम रहा. रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा के छात्र बिट्टू कुमार और हाइस्कूल कैविटीड के छात्र रानी कुमारी ने समान रूप से 446 अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, एसकेआर कॉलेज बरबीघा की छात्रा अदिति कुमारी ने 443 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं हाइस्कूल बरबीघा की छात्रा तनुजा कुमारी ने 442 अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया. इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं अपने बच्चों का बेहतर परिणाम देख अभिभावकों में भी खुशियां देखी गयी. इस दौरान बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा खुशियां मनाये जाने का सिलसिला जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है