राजगीर. शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. इसके साथ ही मध्य विद्यालय, राजगीर बाजार के सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद सिंह को विदाई भी दी गई. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी की तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आजादी के आन्दोलन में महात्मा गॉंधी के कदम से कदम मिलाकर काम की है. इस स्कूल की बच्चियों को कस्तूरबा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए. सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद की तारीफ करते हुये लोगों ने कहा कि वे कुशल शिक्षक रहे हैं. उनके किये कार्यो को कभी भुला नहीं जा सकता है. वार्ड पार्षद मीरा कुमारी ने कहा कि किए गए कार्यो को सेवानिवृत्ति के बाद लोग याद करते हैं. इस मौके पर विर्डन रश्मि कुमारी, एच एम ओंमकार मिश्र, वार्ड पार्षद कविता कुमारी, मनीषा कुमारी, उदय सिंह, मनोज कुमार, विनीता कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है