बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा – सरमेरा टू लेन पर भंडारी गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रक एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक बच्ची की जहां मौत हो गयी, वहीं इस घटना में बाइक सवार पिता एवं भाई जख्मी हो गये हैं. मृतका बच्ची की पहचान नित्या कुमारी(5) के रूप में की गयी है जबकि दोनों जख्मियों की पहचान चंदुआरा गांव निवासी पिता नीतीश कुमार(50) और भाई आयांश के तौर पर की गयी है. यह घटना रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के पास समीप घटी. दोनों जख्मियों को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा सरमेरा टू लेन को जाम कर दिया. इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना की तरह पिता नीतीश कुमार अपने दोनों बच्चों को लेकर बिहार शरीफ बाइक से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान रास्ते में भंडारी गांव के पास ट्रक ने अचानक टर्न ले लिया जिसके कारण बाइक ट्रक से टकरा गई. इसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि मौके से ट्रक का चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

