11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल मुकाबले में गगरी की टीम बनी विजेता

आजाद हिंद क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गगरी क्रिकेट क्लब विजेता बनने का गौरव हासिल किया.

विधायक ने खिलाड़ियों का किया हौसला आफजाई शेखपुरा. आजाद हिंद क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गगरी क्रिकेट क्लब विजेता बनने का गौरव हासिल किया. रामाधीन कॉलेज के मैदान पर आयोजित रोमांचक मुकाबले में गगरी क्रिकेट क्लब ने आजाद हिन्द क्रिकेट क्लब गिरिहिनडा को चार विकेट से पराजित कर दिया. विजेता और उपविजेता टीम को विधायक विजय सम्राट ने ट्राफी एवम मेडल देकर पुरस्कृत किया. वहीं,क्रिकेट एशोसियेशन की ओर से विजेता टीम को 25 हजार एवं उपविजेता को 15 हजार रूपये नगद भी दिये गये.विधायक ने कहा कि खेल में जो खिलाडी हार गये हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. मेहनत करने की जरूरत है. समारोह में जिला क्रिकेट एशोसियेशन के सचिव संजय गोप, मदन लाल, गंगा कुमार यादव, संतोष यादव, कपिल यादव, बबलू कुमार, सोनू साव के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे. इससे पहले टास जीतकर पहले खेलते हुए आजाद हिन्द क्लब ने निर्धारित ओवरों में 159 रन बनाये. वहीं, गगरी की टीम छह विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. अंपायर की कार्य मिथलेश कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार ने किया. खेल में घातक गेंदबाजी करने एवं चार विकेट चटकाने पर गगरी टीम के खिलाड़ी पाणडिया कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. खेल में रोहित ने 35 रन, अमन 50 रन, केपी 27 रन, सत्येन्द्र 20, आर्यन 14 रन बनाये. आयोजक राजेश सिन्हा एवम शंभू प्रसाद ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel