बिहारशरीफ. अस्थावां थाना पुलिस ने चुलिहारी गांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन और 13 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं. इसके अलावा दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. अस्थावां थानाध्यक्ष लाल मणि दुबे ने बताया कि बुधवार की गुप्त सूचना मिली थी कि चुलिहारी गांव में कुछ लोग साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और चार साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान जोगेंद्र पासवान, कन्हैया कुमार, कालेन्द्र पासवान और केदार पासवान के रूप में हुई है. पुलिस को इनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये लोग साइबर ठगी में संलिप्त थे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनके बारे में पुलिस आगे की जांच कर रही है. अस्थावां पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस मामले में भी पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और अहम जानकारियां सामने आएंगी. पुलिस का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और जनता से भी अपील कर रहे हैं कि यदि उन्हें कहीं साइबर ठगी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

